Top News

गिरी आंचल हनुमान मंदिर में तुलसी पूजन कार्यक्रम संपन्न, बड़ी संख्या में जुटे सनातनी


सनातनी सेवा मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गिरी आंचल हनुमान मंदिर परिसर में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सनातनी भाई-बहन और मित्र उपस्थित रहे। सभी ने विधि-विधान से माता तुलसी की पूजा-अर्चना की, आरती उतारी और कार्यक्रम के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने सनातन परंपराओं के पालन और सामाजिक एकता का संदेश दिया। आयोजन को सफल बनाने में सभी उपस्थित लोगों का सक्रिय योगदान रहा।

इस शुभ अवसर पर संजय जायसवाल, विदुल वर्मा, सुनील साहू, अशोक कुमार पांडे, रोहित राज पांडे, राजकुमार जायसवाल, उज्जवल कुमार मिश्रा, अरविंद गुप्ता, सुनील यादव, निशांत पांडे, मनीष पांडे, अभय सिंह, सुनील वर्मा, राजेश कुमार, आशीष शर्मा, छोटू कुमार, सुशांत कुमार, मनोज तिवारी, सरवन सोनी, विक्की कुमार, बालाजी, संजय कुमार, कमल शर्मा, संदीप कुमार सहित सैकड़ों सनातनी भाई एवं मित्र मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post