Top News


पाकुड़: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रविवार देर रात का है, जब रेलवे कैंपस स्थित एक सरकारी आवास को चोरों ने निशाना बनाया। इस घटना में नकदी समेत जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पीड़ित रेलवे सहायक अभियंता राणा प्रताप यादव ने बताया कि रविवार देर रात ड्यूटी से लौटने पर उन्होंने अपने सरकारी आवास का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया। अंदर प्रवेश करने पर अलमारी भी टूटी मिली और सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर करीब 25 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, पायल, अंगूठी समेत अन्य सामान ले गए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी सहायक अभियंता ने जीआरपी को दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरी क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है और पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

इस मामले में जीआरपी प्रभारी प्रीतम कुमार ने बताया कि चोरी की घटना सरकारी क्वार्टर में हुई है, लेकिन यह क्षेत्र नगर थाना के अंतर्गत आता है। इसलिए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी गई है। वहीं नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कहा कि फिलहाल सहायक अभियंता की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post