चतरा: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चतरा–इटखोरी मुख्य पथ पर पांडेयमहुआ स्थित इंदु फ्यूल पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात करीब 12:40 बजे नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर करीब तीन लाख रुपये की लूट कर ली। घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, दो सफेद अपाचे बाइक पर सवार 5 से 6 नकाबपोश अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। आते ही वे सीधे पंप के ऑफिस चेंबर में घुस गए और रिवॉल्वर के बल पर वहां मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया। इस दौरान लातेहार निवासी दयानंद सिंह और गिद्धौर के सौरभ पांडे से कैश के बारे में पूछताछ की गई। विरोध करने पर दोनों कर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पंप से करीब तीन लाख रुपये नकद उड़ा लिए। साथ ही पहचान छिपाने के इरादे से ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर और वाई-फाई सिस्टम का पूरा सेटअप भी अपने साथ ले गए। जाते समय दोनों कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए, जिन्हें कुछ दूरी पर फेंक दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया गया है।
Post a Comment