Top News

कंबल में ‘ठंड’ नहीं, निकली शराब! सीतामढ़ी में तस्करों का अनोखा जुगाड़ फेल

 



बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। सीतामढ़ी जिले के भारत–नेपाल सीमा से सटे भिट्ठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कंबलों के अंदर छुपाकर लाई जा रही विदेशी शराब की खेप पकड़कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल बॉर्डर के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इसके बाद भिट्ठा थाना पुलिस ने सीमा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो लोगों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद कंबलों की जांच की गई, जिसमें बड़ी चालाकी से छुपाई गई विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं।

पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नेपाल से शराब लाकर जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। कंबल के अंदर शराब छुपाकर ले जाना उन्हें सुरक्षित तरीका लग रहा था।

भिट्ठा थाना पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post