रांची में पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने सर्जना चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक सड़क किनारे बैरिकेडिंग की सुविधा शुरू की है। यह व्यवस्था फिलहाल ट्रायल के तौर पर लागू की गई है, ताकि इसके असर और व्यवहारिकता का आकलन किया जा सके।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि यह प्रयोग सफल साबित होता है तो बैरिकेडिंग की सीमा को आगे बढ़ाकर शहीद चौक तक विस्तारित किया जाएगा। त्योहारों और भीड़भाड़ के समय मुख्य सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित करने में यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस नई व्यवस्था से पैदल चलने वालों को सुरक्षित स्थान मिलेगा, वहीं वाहनों की आवाजाही भी अधिक नियंत्रित और व्यवस्थित रहने की उम्मीद है। ट्रैफिक पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता के अनुसार इसमें बदलाव भी किए जाएंगे।
Post a Comment