गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो गांव के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद परिजनों के रो-रोकर चीत्कार करने से पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया।
मृतकों की पहचान कांटीदिघी गांव निवासी 35 वर्षीय मिथिलेश कुमार राय और गादिदिघी गांव के टोला मंझलाडीह निवासी 55 वर्षीय राजकुमार राय के रूप में की गई है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार, मिथिलेश कुमार राय बाइक से जा रहे थे, जबकि राजकुमार राय पैदल चल रहे थे। इसी दौरान चतरो हटिया मोड़ के पास दोनों किसी दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे के बाद दोनों सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े मिले।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रामपुकार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Post a Comment