Top News

कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर छोड़ा गया नवजात, आरपीएफ की सतर्कता से बची जान


रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तत्परता और रेल पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता का सराहनीय उदाहरण सामने आया है। कड़ाके की ठंड के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़े गए करीब तीन माह के नवजात शिशु को आरपीएफ कर्मियों ने समय रहते सुरक्षित बचा लिया।

मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि रेलवे परिसर में लगातार सुरक्षा और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी नियमित गश्त और जांच कर रहे थे।

गश्त के दौरान ओवरब्रिज के नीचे उन्हें एक नवजात बालक लावारिस हालत में पड़ा मिला। ठंड और असुरक्षित माहौल को देखते हुए आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत पहल करते हुए शिशु को रेस्क्यू किया और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की। घटना की सूचना तत्काल जीआरपी रांची को दी गई, जिसके बाद महिला कांस्टेबल राखी कुमारी शिशु को जीआरपी पोस्ट ले गईं, जहां प्रारंभिक जांच के बाद उसे सुरक्षित रखा गया।

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शिशु के परिजनों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक अज्ञात व्यक्ति शिशु को ले जाते हुए दिखाई दिया, हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई।

सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शिशु को आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) रांची को सौंप दिया गया, ताकि उसकी उचित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post