रांची: रांची में मेट्रो ट्रेन परियोजना को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। झारखंड सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने रांची मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए सहमति जताई है और इसके लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP) और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) मांगी है।
राज्य सरकार अगले 50 वर्षों की आबादी को ध्यान में रखते हुए DPR तैयार करेगी। प्रस्तावित योजना के तहत मेन रोड, डोरंडा, हिनू, एयरपोर्ट, धुर्वा, स्मार्ट सिटी और ग्रेटर रांची होते हुए रिंग रोड के आसपास मेट्रो लाइन बिछाने की तैयारी है। योजना में मेट्रो को औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ने की भी बात की गई है।
DPR बनने के बाद तय होगा कि मेट्रो कितने चरणों में बनेगी और इस पर कितना खर्च आएगा। इसके बाद अंतिम प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
मेट्रो परियोजना से रांची में प्रदूषण और ट्रैफिक जाम में कमी की उम्मीद है। निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी, ईंधन की बचत होगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। फिलहाल शहर का परिवहन ऑटो और टोटो पर आधारित है।
नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने बताया कि कंसल्टेंट की नियुक्ति के बाद CMP तैयार किया जाएगा और रिंग रोड, स्मार्ट सिटी सहित पूरे शहर को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इससे रांची की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलने की संभावना है।
Post a Comment