Top News

नए साल के जश्न पर ट्रैफिक पुलिस सख्त, ड्रंक एंड ड्राइव और तेज रफ्तार पर चलेगा शिकंजा


रांची: नए साल 2026 के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक और सख्त कार्ययोजना तैयार की है। जश्न के नाम पर सड़कों पर लापरवाही करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी। तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

ड्रंक एंड ड्राइव पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने आठ विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेंगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, पूरे जनवरी माह में रात के समय ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। वहीं 31 दिसंबर 2025 की पूरी रात और 1 जनवरी 2026 को पूरे दिन शहरभर में वाहनों की सघन जांच की जाएगी।

तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए कई प्रमुख चौक-चौराहों पर जिग-जैग बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। ओवर स्पीड और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे न तो शराब पीकर वाहन चलाएं और न ही तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालें।

पिकनिक स्पॉट पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

नए साल के मौके पर रांची और आसपास के पिकनिक स्थलों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संबंधित थाना क्षेत्रों की गश्ती टीमों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित जलप्रपातों पर स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर एनडीआरएफ की मदद के लिए टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है।

पिकनिक स्पॉट पर संभावित भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए कहीं एक से चार तो कहीं दो से आठ सशस्त्र जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि नए साल का जश्न पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post