Top News

कुंदा के गेंदरा गांव में अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत, चार घायल


चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव में रविवार देर रात हुई अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात अपराधियों ने गांव के एक घर को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया। अचानक हुई गोलीबारी में घर के सदस्यों के बीच अफरा-तफरी मच गई और दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई। गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि यह घटना टीपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़े दो लोगों के आपसी विवाद का परिणाम है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस देर रात घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। पुलिस टीम सोमवार सुबह गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post