Top News

जामताड़ा में अपराध पर सख्ती, थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित


जामताड़ा जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने गंभीरता से लेते हुए कड़ा कदम उठाया है। अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में जामताड़ा थाना प्रभारी सहित कुल छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में स्पष्ट संदेश गया है कि कर्तव्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जामताड़ा थाना क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही थीं, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई जरूरी हो गई थी। इसी क्रम में 25 और 26 दिसंबर की रात मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित शिर्डी ज्वेलरी दुकान में हुई बड़ी चोरी की घटना पर भी सख्त रुख अपनाया गया है। रात्रि गश्ती में लापरवाही और असामाजिक तत्वों पर निगरानी नहीं रखने के आरोप में मिहिजाम थाना के एएसआई अजय कुमार, आरक्षी परमेश्वर मंडल, आरक्षी मनबोध कुमार सिंह तथा टाइगर मोबाइल टीम के आरक्षी निशांत चक्रवर्ती और आरक्षी प्रदीप दास को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि गश्ती में लापरवाही सीधे तौर पर जनता की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब 24 दिसंबर की शाम जामताड़ा के बालाजी ज्वेलर्स में चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये की डकैती की थी। इस दौरान दुकान मालिक अमन बर्मन को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद अब तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही मामले का खुलासा। घायल अमन बर्मन का इलाज दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल में चल रहा है। 28 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। बालाजी ज्वेलर्स डकैती के महज 36 घंटे के भीतर मिहिजाम में चोरी की घटना सामने आने से पुलिस प्रशासन पर दबाव और बढ़ गया था। इसके बाद एसपी द्वारा की गई यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post