Top News

स्कूटी और बाइक को रौंदती चली गई ट्रेलर, सरायकेला हादसे में तीन लोगों की गई जान


सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टूल रूम के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और फिर दूसरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर (संख्या NL 02 Q 7066) ने पीछे से स्कूटी (JH 05 DH 5095) को जोरदार टक्कर मारी, जिससे स्कूटी सवार सड़क पर दूर जा गिरा। हादसे के बाद चालक चलती ट्रेलर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर से आ रही बुलेट बाइक (JH 05 BV 1386) से टकरा गई।

इस दुर्घटना में बुलेट सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नवीन पाल और उनके भतीजे अभिषेक पाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों बिष्टुपुर पार्वती घाट से एक परिजन की अंत्येष्टि में शामिल होकर घर लौट रहे थे। वहीं, स्कूटी सवार गदड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक राकेश राय की टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post