Top News

झारखंड में पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली, JSSC ने 53 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पारा मेडिकल स्टाफ के कुल 53 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत महिला नर्स, पुरुष नर्स, फार्मासिस्ट, फीमेल व मेल हेल्थ वर्कर, कंपाउंडर, ड्रेसर और एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर बहाली की जाएगी।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 8 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी तय की गई है। आवेदन में किसी तरह की गलती होने पर उसे सुधारने के लिए 10 से 13 फरवरी तक करेक्शन विंडो उपलब्ध रहेगी।

शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार मैट्रिक या इंटर (साइंस) के साथ संबंधित डिप्लोमा या प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-1 से लेवल-5 तक के वेतनमान में नियुक्ति दी जाएगी। नर्सिंग से जुड़े सभी पदों के लिए झारखंड नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य होगा।

भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य ज्ञान एवं भाषा से संबंधित होगा, जबकि दूसरा पेपर तकनीकी या ट्रेड आधारित होगा।

न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं—सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, महिलाएं, एससी और एसटी के लिए 32 प्रतिशत, बीसी-1 के लिए 34 प्रतिशत, बीसी-2 के लिए 36.5 प्रतिशत और आदिम जनजाति वर्ग के लिए 30 प्रतिशत।

रिक्त पदों में रेगुलर श्रेणी के तहत महिला नर्स के 2, पुरुष नर्स के 26, फार्मासिस्ट के 2, कंपाउंडर के 10 और ड्रेसर के 8 पद शामिल हैं। वहीं बैकलॉग श्रेणी में पुरुष नर्स के 2 और एक्स-रे टेक्नीशियन का 1 पद रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post