रामगढ़। जिले के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों के आतंक से दहशत का माहौल है। मंगलवार देर रात हाथियों के झुंड ने अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं और दो पुरुषों को कुचलकर मार डाला। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा काटा मुख्य चौक को जाम कर दिया और वन विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब चार बजे आरा काटा सारूबेड़ा फीडर के पास जंगली हाथियों का झुंड वन क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान कुछ लोग हाथियों के पास सेल्फी और फोटो लेने पहुंच गए। इस दौरान एक हाथी ने अमित नामक युवक को पटक-पटककर मार डाला।
इसके बाद देर रात हाथियों का झुंड आरा काटा चार नंबर सड़क किनारे स्थित एक मोहल्ले में घुस गया। हाथियों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। इसी अफरातफरी में हाथियों ने बुजुर्ग महिला पार्वती देवी और सावित्री देवी को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हाथियों का तांडव यहीं नहीं रुका, बाइक से जा रहे एक युवक को भी हाथियों ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे कुचलकर मार डाला।
घटना के दौरान जान बचाकर भागे लोगों ने भयावह मंजर को याद किया। एक महिला ने बताया कि वह घर के अंदर थी, तभी हाथियों ने दरवाजे पर जोरदार टक्कर मार दी। किसी तरह दरवाजा बंद कर वह घर के पीछे से भागकर अपनी जान बचा पाई। वहीं घायल माता-पिता की बेटी परी ने बताया कि हाथियों को घर में घुसने से रोकने के लिए उनके माता-पिता गेट पर खड़े हो गए थे, लेकिन हाथियों ने कच्चे मकान को गिरा दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की मौजूदगी से लोग रातभर जागने को मजबूर हैं, लेकिन वन विभाग हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा है। मृतक पार्वती देवी की बहू लक्ष्मी ने बताया कि सभी लोग जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागे, लेकिन उनकी सास पीछे रह गईं और हाथियों ने उन्हें कुचल दिया।
चार घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद रामगढ़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक हाथियों को सुरक्षित इलाके में नहीं भेजा जाएगा, तब तक जाम नहीं हटेगा। इस संबंध में रेंजर बटेश्वर पासवान ने बताया कि हाथियों के पास जाने और फोटो खींचने की कोशिश के कारण लोग उनकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि मंगलवार को हाथियों के हमले में चार लोगों की मौत हुई है। वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की बात कही गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है, क्योंकि हाथियों का झुंड अभी भी कई ग्रामीण इलाकों में घूम रहा है।
Post a Comment