Top News

चैनपुर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की छापेमारी


पलामू। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। लालगंज इलाके में एक व्यक्ति के घर पर हुई इस फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फायरिंग से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लालगंज निवासी रियाजुद्दीन अंसारी ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि सद्दाम कुरैशी, सूरज चंद्रवंशी, रौशन समेत कई युवकों ने उनसे रंगदारी की मांग करते हुए उनके घर पर फायरिंग की। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने फायरिंग के साथ-साथ पथराव भी किया।

मामले को लेकर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि रियाजुद्दीन अंसारी के आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति के घर पर फायरिंग हुई है, उसका भी आपराधिक इतिहास रहा है।

जानकारी के अनुसार, रियाजुद्दीन अंसारी ताईद का काम करते हैं। काम खत्म कर जब वे घर लौटे, तभी चार से पांच बाइक पर सवार होकर आए अपराधी उनके घर पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग की और घर पर पत्थरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने के आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास है और वे पहले आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में जेल जा चुके हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post