रामगढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ला स्थित धंधार पोखर तालाब के पास पुलिस ने तीन माह से लापता युवक सोनू राम का नरकंकाल बरामद किया है। मानव हड्डियां मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पुलिस रंजीत सिंह उर्फ नाना नामक युवक को लेकर धंधार पोखर के पास पहुंची थी। देर रात उसी स्थान से कपड़े और मानव कंकाल के अवशेष बरामद किए गए। पुलिस ने कपड़े, हड्डियां, सिरिंज और कारतूस को जब्त कर थाना ले गई। इसके बाद शुक्रवार को शिबू कॉलोनी स्थित एक घर के अंदर कुएं से मोटर पंप लगाकर पानी निकलवाया गया, जहां से कुछ और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तक चली।
कपड़ों की पहचान होते ही सोनू राम के परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। परिजनों ने आरोप लगाया कि रंजीत सिंह ने सोनू राम की हत्या कर शव को छिपाया। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय, मुआवजा और अधिकारों की मांग को लेकर रामगढ़ शहर के सुभाष चौक को चारों ओर से जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल के साथ लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। एसडीओ ने बताया कि धंधार पोखर के पास से एक लापता युवक का नरकंकाल और कपड़े बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और जमीन से जुड़ी मांग पर नियमानुसार बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को शिबू कॉलोनी के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। पूछताछ में 17 सितंबर 2025 से लापता सोनू राम के मामले से जुड़े अहम खुलासे हुए। आरोपियों की निशानदेही पर खुदाई कर नरकंकाल बरामद किया गया है। फिलहाल तीन लोगों से पूछताछ जारी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Post a Comment