Top News

बीएड कॉलेज में तमिल कवि सुब्रमण्यम के जन्मदिवस पर भारतीय भाषा उत्सव मनाया


 विजय चंद्रा 

रामगढ़ : डॉ०एस० राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढ़ा लारी रामगढ़ के बहुउद्देशीय सभागार में डॉ० एस० राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, झारखंड के संयुक्त तत्त्वावधान में तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय प्रभाकर सह प्रदेश संयोजक शिक्षक शिक्षा, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, झारखंड, विशिष्ट अतिथि डॉ० जे०पी० मिश्रा, अतिथि अभिषेक कुमार पांडेय, सहायक प्राध्यापक रामशोभा कॉलेज आफ एजुकेशन, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ०सुशील कुमार उपाध्याय एवं शिक्षको ने डॉ० राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, सर्वप्रथम कार्यक्रम में विषय प्रवेश सहायक प्राध्यापक डॉ०अशोक राम के द्वारा किया गया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि अपनी भाषा को बोलकर गर्व करना चाहिए, आशीर्वचन के रुप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सह प्रदेश संयोजक, (शिक्षक शिक्षा), शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पर संजय प्रभाकर ने कहा कि हमारा भारत विभिन्नताओं में एकता वाला देश है एवं जिसमें विभिन्न भाषाएं एवं उप भाषाएं बोली जाती है। मंच का संचालन बीएड प्रशिक्षु ममता कुमारी एवं कार्यक्रम की देखरेख एवं धन्यवाद ज्ञापन नयन कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य प्रशिक्षुओं ने अपनी अपनी स्थानीय बोली, भाषाओं में भाषण, कविता, लेख इत्यादि पढ़ें, जिसमें सुमी राम, रेखा कुमारी, ईशा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सीमा कुमारी, खुशबू कुमारी इत्यादि ने कहा। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों में इंदु कुमारी झा, श्रीमती सुप्रिया बर्मन मुरारी कुमार दुबे, श्सलेखा कुमारी, वरुण कुमार, प्रतिभा कुमारी छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post