Top News

चित्रदुर्ग में भीषण हादसा, बस–लॉरी टक्कर के बाद आग लगने से 9 की मौत


कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक प्राइवेट ट्रैवल बस और एक लॉरी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बस यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से शिवमोग्गा होते हुए गोकर्ण जा रही थी। इसी दौरान हिरियुर के गोरलाट्टू क्रॉस स्थित जवनगोंडानहल्ली के पास बस की सामने से आ रही लॉरी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग की लपटें उठने लगीं।

आग लगते ही यात्री बस से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन तेज लपटों और धुएं के कारण कई लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा तड़के करीब 3 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में लॉरी चालक समेत कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि हादसे के समय बस में कुल 32 यात्री सवार थे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post