रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम विहार रोड नंबर-9 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक फायरिंग की घटना हो गई। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग एक जगह एकत्र होकर खा-पी रहे थे। इसी दौरान आपसी विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया और गोली चल गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में बरियातू और सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार, फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Post a Comment