भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 175 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका को 74 रनों पर ऑलआउट कर 101 रनों से जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका अब तक छह टी20 मैच ऐसे हार चुकी है, जिनमें रन का अंतर 100 से ज्यादा रहा, और इनमें से तीन मैच भारत के खिलाफ ही हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम का यह टी20 में अब तक का सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले उनका सबसे कम स्कोर 87 रन था, जो 2022 में भारत के खिलाफ राजकोट में दर्ज किया गया था। इस मैच के साथ ही यह भारत के खिलाफ टी20 में चौथा सबसे कम स्कोर बन गया।
बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह के लिए यह मैच भी यादगार रहा। उन्होंने मैच में दो विकेट लेकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 101 विकेट पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ वह भारत के पहले और विश्व के पांचवें गेंदबाज बने, जिन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100 से अधिक विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने मैच की शुरुआत से ही खतरनाक गेंदबाजी दिखाई और अपने 2 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटके। डिकॉक और स्टब्स को पवेलियन भेजते हुए अर्शदीप भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 1-6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए। उनके इस स्ट्राइक रेट (15.9) पर 47 विकेट अब तक रिकॉर्ड हैं। इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज में शुरुआत धमाकेदार की और अपने प्रमुख गेंदबाजों ने इतिहास रचते हुए टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।
Post a Comment