लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बेसना टोला में 19 वर्षीय छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रवि रंजन सिंह के रूप में हुई है, जो मनिका डिग्री कॉलेज में बीए का छात्र था। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात रवि ने खाना नहीं खाया था। मंगलवार सुबह काफी देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो घरवालों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई और मनिका थाना को जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही मनिका थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस कमरे के अंदर दाखिल हुई, तो रवि का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि रवि पढ़ाई के साथ-साथ कार वॉशिंग का काम भी करता था और परिवार की आर्थिक सहायता करता था। घटना के समय उसके कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह किसी से बातचीत कर रहा था। रवि की मां कुनिल कुंवर स्वास्थ्य सहिया के पद पर कार्यरत हैं। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Post a Comment