मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। क्रिसमस से पहले योजना की 16वीं किस्त के तहत 2500 रुपये की राशि लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाने लगी है। खाते में राशि पहुंचते ही लाभार्थी महिलाओं में खुशी देखने को मिल रही है। लंबे समय से महिलाएं इस किस्त का इंतजार कर रही थीं।
हालांकि, इस बार भी वही महिलाएं योजना का लाभ ले पा रही हैं, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं और डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सुविधा सक्रिय है। जिन लाभुकों के खातों में यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, उन्हें फिलहाल किस्त की राशि नहीं मिल पाई है।
गाइडलाइन के तहत ट्रांसफर की गई राशि
विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर की गई है। लाभुक का आधार-बेस्ड सिंगल बैंक खाता होना जरूरी है। साथ ही योजना से संबंधित वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। लाभुक का आधार कार्ड और राशन कार्ड आपस में लिंक होना आवश्यक है और आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारियां सही होनी चाहिए। किसी भी तरह की त्रुटि पाए जाने पर किस्त रोकी जा सकती है।ऐसे जांचें 16वीं किस्त का स्टेटस
लाभुक महिलाएं नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपनी किस्त की स्थिति आसानी से जांच सकती हैं—-
सबसे पहले मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर मौजूद “लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
-
आधार नंबर या आवेदन आईडी की मदद से लॉगिन करें।
-
इसके बाद “किस्त स्थिति जांचें” सेक्शन में जाएं।
-
यहां यह जानकारी मिल जाएगी कि राशि खाते में भेजी गई है या नहीं।
राशि ट्रांसफर होने पर बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी भेजा जा रहा है। यदि एसएमएस नहीं मिला हो, तो बैंक पासबुक अपडेट कराकर या नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भुगतान की स्थिति जांची जा सकती है। इसके अलावा नेट बैंकिंग, गूगल पे या फोनपे के माध्यम से भी खाते में आई राशि की जानकारी ली जा सकती है।
मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त से हजारों महिलाओं को आर्थिक राहत मिली है और सरकार की इस पहल को लेकर लाभुकों में उत्साह का माहौल है।
Post a Comment