Top News

दिल्ली एसीबी केस में बड़ा खुलासा: विनय सिंह के बेटे सनत पर भी गिरी गाज, 15 दिसंबर को तलब


दिल्ली में गुरुवार सुबह हुई छापेमारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की जांच तेज हो गई है। इस हाई-प्रोफाइल केस में अब विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के साथ उनके बेटे सनत सिंह भी जांच के दायरे में गए हैं। वसंत विहार स्थित उनके आवास से मिले डिजिटल सबूतों के आधार पर एसीबी ने सनत सिंह को 15 दिसंबर 2025 को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का समन भेजा है।

डिजिटल फॉरेंसिक में चौंकाने वाले खुलासे

जांच के तहत किए गए डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण में कई अहम और संदेहास्पद तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट में यह पाया गया कि स्निग्धा सिंह और सनत सिंह लगातार कई वरिष्ठ नौकरशाहों और प्रमुख राजनीतिक परिवारों के सदस्यों के संपर्क में थे।

डिजिटल साक्ष्यों से मिली मुख्य जानकारियां

नौकरशाहों राजनीतिक परिवारों के सदस्यों के साथ लगातार बातचीत और संपर्क के रिकॉर्ड।

कॉल और चैट लॉग में कई महत्वपूर्ण, संदिग्ध प्रकृति की मुलाकातों का उल्लेख।

संवाद पैटर्न यह संकेत देते हैं कि विनय चौबेविनय सिंहस्निग्धा सिंह का नेटवर्क प्रशासनिक दायरे से आगे बढ़कर राजनीतिक स्तर तक फैला हुआ था।

इन खुलासों ने मामले को और गंभीर बना दिया है, और एसीबी आने वाले दिनों में कई और पूछताछ कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post