Top News

गुमला में अंतरराष्ट्रीय पेंगोलिन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, वन विभाग ने 12 तस्करों को किया गिरफ्तार


गुमला जिले में पेंगोलिन (बज्रकीट) की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में संलिप्त गिरोह के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुमला वन प्रमंडल एवं पालकोट वन्यजीव आश्रयणी क्षेत्र से जुड़े इस अवैध कारोबार में शामिल कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) गुमला बिलाल अहमद ने वन प्रमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।

डीएफओ बिलाल अहमद ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से पेंगोलिन तस्करी से जुड़ी कई अहम सामग्री जब्त की गई है, जिनकी कीमत काफी अधिक आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि पेंगोलिन, जिसका वैज्ञानिक नाम Pangolin (बज्रकीट) है, एक संरक्षित और विलुप्तप्राय वन्यजीव प्रजाति है। इसकी अवैध तस्करी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाती है और इसे चीन तक भेजा जाता है, जहां इसके अंगों का इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने कहा कि लगातार हो रही तस्करी के कारण पेंगोलिन प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है, जो बेहद चिंताजनक है। वन विभाग इस गंभीर अपराध पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। प्रेस वार्ता में मौजूद प्रोबेशनर डीएफओ ने बताया कि इस तस्करी नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

वन विभाग की टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी और जांच में जुटी हुई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीव तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post