कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित वृंदाहा वाटरफॉल में घूमने आए एक कपल के साथ गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पीड़ित युवक, जो चंदवारा थाना क्षेत्र का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर को वह अपनी महिला मित्र के साथ वाटरफॉल घूमने गया था। लौटने के दौरान कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और अभद्र व्यवहार करते हुए डर का माहौल बना दिया। आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगे।
डर और बदनामी के भय से पीड़ित युवक ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों से मदद लेकर ऑनलाइन माध्यम से 4,635 रुपये जुटाए और आरोपियों द्वारा बताए गए स्कैनर पर भेज दिए। पैसे मिलने के बाद दोनों को जाने दिया गया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं रुके। घर पहुंचने के बाद उन्होंने फिर संपर्क कर अतिरिक्त 5,000 रुपये की मांग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
घटना से परेशान होकर पीड़ित ने तिलैया थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी कर गझंडी रोड स्थित एक निर्माणाधीन शेड के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना का वीडियो बनाने वाला मोबाइल उन्होंने नष्ट कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू यादव, राकेश कुमार उर्फ भखरू और अजीत कुमार के रूप में हुई है। तीनों तिलैया थाना क्षेत्र के निवासी हैं और इनके खिलाफ पूर्व से भी आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी सामने आई है।
फिलहाल पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नए साल को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस से ऐसे स्थलों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि पर्यटक सुरक्षित माहौल में घूम सकें।
Post a Comment