बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अपराधियों ने भाजपा नेता रूपक सहनी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट के पास अंजाम दी गई। घटना शादीपुर गांव में मंदिर के समीप स्थित एक दुकान पर हुई, जहां रूपक सहनी बैठे हुए थे।
मृतक की पहचान 24 वर्षीय रूपक सहनी के रूप में की गई है। वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे और बूथ अध्यक्ष के साथ-साथ शादीपुर पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके थे। लंबे समय से वे पार्टी से जुड़े हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 3 से 4 बदमाश अचानक मौके पर पहुंचे और बिना किसी बहस के रूपक सहनी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हमलावर फायरिंग के बाद पैदल ही मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में रूपक सहनी को खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने पुरानी रंजिश के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले में लापरवाही के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी थाने में शिकायत दर्ज थी और प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
Post a Comment