Top News

हजारीबाग में खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया DPL T20 लीग का उद्घाटन


आशीष कुमार साव 

हजारीबाग:- हजारीबाग के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉल्फ़िनोस प्रीमियर लीग (DPL) T20 क्रिकेट लीग – सीजन 2 का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली। पूरा वातावरण खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और सकारात्मक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘Sports over Drugs’ जैसे प्रेरणादायक संदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं।

विधायक श्री प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए खेलों के प्रति उनके निरंतर समर्थन की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post