Top News

कड़िया मुंडा को पुलिस बनकर रंगदारी की धमकी, साइबर थाने में मामला दर्ज


खूंटी: भाजपा के वरिष्ठ नेता, खूंटी के पूर्व सांसद और पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह पहला अवसर है जब 80 वर्षीय आदिवासी नेता को इस तरह की धमकी भरी कॉल मिली है।

कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह के अनुसार, मोबाइल नंबर 8208746581 से उनके नंबर 9431108685 पर लगातार कॉल किए जा रहे थे। कॉल करने वाला खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पैसे की मांग कर रहा था और धमकी भी दे रहा था।

डॉ. निर्मल सिंह ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया। उन्होंने बताया कि कड़िया मुंडा अस्वस्थ हैं और इस तरह की धमकी भरी कॉल से वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि डॉ. सिंह की शिकायत पर रांची के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है और रंगदारी मांगने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस साइबर अपराध की गहन जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post