Top News

पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


आशीष कुमार साव 

बडकागांव :- न्यायालय हजारीबाग के द्वारा निर्गत जी(एफ) 584/12 टी.आर. 2147/25 के वारंटी गजेन्द्र महतो पिता चमटु महतो तथा लालदेव महतो पिता जयपाल महतो दोनों ग्राम चपरी थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मामले में बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि इनके विरुद्ध वन विभाग संबंधित एक मामले बहुत दिनों से लंबित था जिसको लेकर पुलिस को काफी दिन से तलाश थी।वहीं करवाई में मुख्य रूप से एएसआई हादी खान के अलावे पुलिस जवान के सशस्त्र बल शामिल थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post