Top News

ड्यूटी के दौरान जैप जवान की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस महकमे में शोक


कोडरमा। जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरनवां पिकेट पर तैनात झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) के एक जवान की बुधवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय हवलदार बालकृष्ण यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के मधेपुरा जिले के निवासी थे।

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे हवलदार बालकृष्ण यादव डगरनवां पिकेट पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने तत्काल उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि हवलदार बालकृष्ण यादव पिछले दो वर्षों से डगरनवां पिकेट में पदस्थ थे। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभागीय औपचारिकताओं के लिए उनके पार्थिव शरीर को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया। जवान की असमय मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post