Top News

पिकनिक स्पॉट पर शराब और डीजे बैन, सार्वजनिक जगहों पर सख्ती का आदेश


नया साल शुरू होते ही लोग पिकनिक और घूमने-फिरने की तैयारियों में जुट गए हैं। जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इसी बीच गिरिडीह पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और पिकनिक स्पॉट पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसे लेकर एसपी डॉ. बिमल कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

पिकनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान

एसपी के निर्देश के बाद जिले के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर बैनर लगाए गए हैं, जिनमें शराब लेकर आने और सेवन करने पर प्रतिबंध की जानकारी दी गई है। स्थानीय पुलिस पदाधिकारी लगातार जांच अभियान चला रहे हैं। संदिग्ध लोगों की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

ढाबों पर भी पुलिस की सख्ती

पुलिस ने नेशनल हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर भी विशेष निगरानी शुरू कर दी है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्यरात्रि के बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार स्वयं कई ढाबों पर पहुंचे और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि खंडोली और अन्य प्रमुख वॉटरफॉल पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पिकनिक स्थलों पर समिति के सदस्यों की भी तैनाती की गई है। झरनों के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और जगह-जगह पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर प्रदर्शित किए गए हैं। शराब लेकर पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने से रोकने के लिए चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस बल लगातार वाहनों और लोगों की जांच कर रहा है।

हादसों पर लगेगा अंकुश

एसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन पर रोक से रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण लगेगा और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पिकनिक स्पॉट पर डीजे पर भी रोक

पुलिस ने पिकनिक स्थलों पर डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post