Top News

रामगढ़ में बालू कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों की धमकी से हड़कंप


रामगढ़ जिले के कुज्जू थाना क्षेत्र स्थित नया मोड़ में सोमवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। सीसीएल अस्पताल के सामने बालू घाट का टेंडर लेने वाले गुरुदेव ट्रेडिंग के प्रोपराइटर डब्बू सिंह के आवास पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की। बाइक से पहुंचे बदमाशों ने घर के परिसर में घुसकर कई राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए। घटना के समय डब्बू सिंह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। गोलीबारी से घर की खिड़की, गाड़ी और गेट पर गोलियों के निशान मिले हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित कारोबारी डब्बू सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल दूबे की ओर से उन्हें लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी बालू घाटों का टेंडर उनकी कंपनी को मिला है, जबकि बालू घाट से जुड़ा मामला न्यायालय में विचाराधीन है और 13 जनवरी को फैसले की संभावना है। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर संचालन शुरू होना है।

डब्बू सिंह के अनुसार, राहुल दूबे गैंग ने बालू कारोबार चलाने के बदले प्रति सीएफटी पांच रुपये की अवैध मांग की थी। मांग न मानने पर उनके घर पर गोलीबारी कराई गई। घटना के बाद दोबारा फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि अपराधियों ने मौके पर एक परचा फेंककर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान फायरिंग में इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किए गए हैं। मांडू अंचल के इंस्पेक्टर रजत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post