Top News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पहाड़ी मंदिर से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस

रांची। हिंदू जागृत मंच झारखंड प्रदेश की ओर से आज 4 जनवरी, रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के कथित नरसंहार और अत्याचार के विरोध में पहाड़ी मंदिर से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जुलूस के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग की।

मंच के प्रदेश अधिकारी ऋषिनाथ शाहदेव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि जिस तरह पाकिस्तान को सबक सिखाया गया, उसी तरह बांग्लादेश पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित हिंदुओं को न्याय दिलाया जाए।

वहीं मंच के प्रदेश अधिकारी सुजीत सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा क्रूर व्यवहार अत्यंत चिंताजनक है। भारत सरकार को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर कड़ा कदम उठाना चाहिए तथा एनआरसी के तहत बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत लाकर नागरिकता देने पर विचार करना चाहिए।


मंच के निशांत यादव ने कहा कि भारत द्वारा निर्मित देश आज भारत को आंख दिखा रहा है, जो असहनीय है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सेना को खुली छूट देने की मांग की। इस मशाल जुलूस को राष्ट्रीय सनातन युवा मंच का भी समर्थन प्राप्त हुआ।

जुलूस में पूनम सिंह, किरण पाठक, रानी मिश्रा, नूपुर, चंदन मिश्रा, सुनील वर्णवाल, अमित अग्रवाल, ऋषभ सिंह, अरविंद गुप्ता, सुरेंद्र यादव, नितिन ओझा, वेद सिंह, विपुल मिश्रा, प्रतीक कुमार, गजन तिवारी, सुमित सोनी, यश लोहार, शशिकांत तिवारी, अशोक पांडेय, आशीष शर्मा, सुनील साहू, नवनीत कुमार, रवि सिंह, बैजू सोनी, रोहित, शिवम सोनी, आकाश सिंह, अभिनव कुमार, विशाल सिंह, चंदन सिंह, कन्हैया शाह, सतीश मिश्रा, सोनू गुप्ता, प्रतीक सिंह, सुनील तिर्की, राहुल तिर्की, राजेश, ओमप्रकाश शर्मा, सोनू भारद्वाज, राजा सरकार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post