Top News

त्रिवेणी सैनिक कंपनी का कहर जारी, त्रिवेणी सैनिक कंपनी के गाड़ी ने एक को अपने चपेट में लिया, नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती


आशीष कुमार साव 

हजारीबाग :- बड़कागांव त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बड़कागांव में कहर जारी है उक्त बातें बड़कागांव निवासी धनेश्वर भुइयां के मां लोकनी देवी ने कहा कि जुगरा गांव के पकवा नाला के पास ट्रांसपोर्टिंग सड़क में रविवार को रात्रि लगभग 8:30 बजे बडकागांव निवासी धनेश्वर भुइयां पिता स्वर्गीय बुधन भुइयां उम्र लगभग 38 वर्ष त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गाड़ी धक्का मार कर भाग निकला, जिसके बाद त्रिवेणी सैनिक के एंबुलेंस के द्वारा बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं हजारीबाग सदर अस्पताल में गंभीर चोट व नाजुक स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।वहीं परिजनों का कहना है कि धनेश्वर भुइयां का नाजुक स्थिति है और डॉक्टरो के द्वारा सभी तरह की इलाज के बाद भी धनेश्वर भुइयां का सेहत में किसी प्रकार का सुधार नहीं हो रहा है। वहीं कंपनी के उदासीन रवैया से परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंपनी के द्वारा किसी प्रकार का कोई सहायता या संपर्क नहीं कर रहा है। अगर धनेश्वर भुइयां का देहांत होता है तो ट्रांसपोर्टिंग सड़क को पूरी तरह बंद किया जाएगा। बताते चले कि धनेश्वर भुइयां एक गरीब मजदूर थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post