हजारीबाग महिला थाना में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब न्याय की गुहार लगाने पहुंची एक युवती ने थाना प्रभारी से मुलाकात से पहले ही जहर खा लिया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।
घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में है।
अस्पताल में पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरलि गांव की रहने वाली है। उसने बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है और वर्तमान में रांची स्थित रिम्स में रहकर एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि युवती के एक साथी ने लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। बाद में शादी से इंकार कर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, इस मामले को लेकर न्यायालय में केस विचाराधीन है।
बताया जा रहा है कि लंबे समय से चल रहे इस विवाद और मानसिक दबाव के कारण युवती तनाव में थी, इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की।
घटना के बाद महिला थाना की पुलिस कर्मी और थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचकर युवती की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवती के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment