Top News

भाजपा नेता राजू साव ने ग्रामीणों के साथ मनाया पिकनिक

 

आशीष कुमार साव 

बड़कागांव:- केरेडारी अंतर्गत बीजीआर के  पावर क्षेत्र के नजदीक भाजपा किसान मोर्चा रामगढ़ जिला प्रभारी श्री राजू साव के द्वारा नए साल के शुभ अवसर पर पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्री साव ने क्षेत्र वासियों को मंगल कामना के साथ संदेश देते हुए कहा कि नया साल 2026 हम सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों और बड़कागांव विधानसभा वासियो के  स्वास्थ्य जीवन और खुशहाली पल  के लिए नई उम्मीदे नई ऊर्जा नई शक्ति नया संकल्प और क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुऐ बोले की हम हमेशा क्षेत्र के सुख समृद्धि का  कामना करता रहता हूं जब बड़कागांव विधानसभा की जनता सुखी रहेंगे स्वस्थ रहेंगे तभी क्षेत्र का विकास होगा और कोई भी काम हम सभी मिलकर आसानी से कर पाएंगे मेरा शुभकामना क्षेत्र वासियों के साथ बना रहे माता अष्टभुजी से यही प्रार्थना करता हूं की सभी मानव जीवन को शक्ति मिलता रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post