आशीष कुमार साव
बड़कागांव :- सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हजारीबाग जिला परिवहन कार्यालय के सौजन्य से बड़कागांव प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड के पत्रकारों एवं प्रखंड कार्यालय कर्मियों के बीच मैत्री एक दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया।संघर्षपूर्ण फुटबॉल मैच के दौरान प्रखंड कर्मियों ने मीडिया कर्मियों को एक गोल देकर जीत दर्ज की। मैच के पूर्व खेल मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित पंपलेट वितरण करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का अनुपालन करने की शपथ दिलाई गई। विजेता एवं उपविजेता टीम को बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद अंचलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि कोई भी खेल सद्भावना की दृष्टि से खेला जाता है। हार जीत मायने नहीं रखती है। हारने वाले भी कभी जीतते हैं। फुटबॉल के खेल से नाखून से लेकर सर तक कसरत हो जाता है। इस खेल में ताकत के साथ कला का भी संगम है। जिला परिवहन विभाग ने जिस उद्देश्य से इस मैच का आयोजन कराया है उसका प्रचार- प्रसार करना हम सभी का दायित्व है। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मंडल ने कहा कि इस खेल का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा का नियम कानून के लिए जागरूक करना है। आज अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात का अनुपालन नहीं करने के कारण ही होती है। सभी लोगों को यातायात का हर अनुपालन करना अनिवार्य है। मैच का रेफरी शिक्षक अमित शर्मा थे। जबकि मैच का आंखों देखा हाल पत्रकार नरेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज, प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार संयुक्त रूप से सुना रहे थे। टूर्नामेंट में मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट सहायक अरविंद कुमार, जिला रोल आउट मैनेजर रवि शंकर, कार्यालय ऑपरेटर दीपक सोनी उपस्थित थे। मीडिया कर्मियों के और से कप्तान रितेश ठाकुर के नेतृत्व में उपकप्तान नरेश कुमार, रियासत हसन,रंजीत साव, संजय सागर, सदानंद शर्मा, राजेश कुमार,शिवनारायण साहू, मोहम्मद शहंशाह उर्फ आरिफ वकार, विकास रंजन, आनंद कुमार,पिंटू कुशवाहा, दिनेश कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार साव, पंकज ठाकुर, कुलदीप कुमार, अजय कुमार, पृथ्वी कुमार, कामेश्वर कुमार, इत्यादि का सहयोग रहा जबकि प्रखंड प्रशासन की ओर से आशीष कुमार, भास्कर राज, कप्तान संदीप कुमार, उप कप्तान रामप्रकाश कुमार, गोपाल कुमार, रविंद्र कुमार, सीताराम दीवान, अनूप सोनवार, विजय कुमार बेदिया, भगत कुमार, सचिन कुमार,अनंत कुमार,गौतम कुमार, मुकेश कुमार, अमर कुमार, कृष्ण कुमार, कामेश्वर कुमार इत्यादि का सहयोग रहा।
Post a Comment