Top News

कचहरी चौक के पास सुविधा केंद्र में चोरी की बार-बार कोशिश, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल


रांची:
रांची के कचहरी चौक स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के सामने एक किराना दुकान में लगातार चोरी की कोशिश से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार यहां स्थित “सुविधा केंद्र” नामक किराना दुकान के मालिक सुरेंद्र चौधरी हैं। बीते कुछ दिनों में इस दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की तीन बार कोशिश की जा चुकी है। ताजा घटना की बात करें तो शुक्रवार देर रात एक बार फिर अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया, हालांकि इस बार भी वे चोरी करने में सफल नहीं हो सके। चौंकाने वाली बात यह है कि दुकान से महज करीब 500 मीटर की दूरी पर थाना स्थित है, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर बार-बार वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। इससे स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों में भय के साथ-साथ पुलिस की गश्ती व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। दुकान मालिक सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी निगरानी मजबूत करने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post