नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक उनके एक दिवसीय अंडमान दौरे का हिस्सा है। अमित शाह शुक्रवार को अंडमान पहुंचेंगे और दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सलाहकार समिति की बैठक शनिवार सुबह अंडमान के वंडूर स्थित होटल सी-प्रिंसेस में होगी। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद गृह मंत्रालय से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह समिति मंत्रालय की नीतियों, कार्यक्रमों और उनके क्रियान्वयन को लेकर सांसदों और मंत्रियों के बीच संवाद का मंच है।
बैठक के बाद अमित शाह श्री विजयपुरम के आईटीएफ फील्ड में नवीन न्याय संहिता पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा नेताजी स्टेडियम, श्री विजयपुरम में आयोजित कार्यक्रम में अंडमान और निकोबार प्रशासन की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति आंतरिक सुरक्षा, शासन, सीमा प्रबंधन, साइबर अपराध और आपराधिक न्याय सुधारों जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करती है। समिति में कुल 30 सांसद शामिल हैं, जिनमें 14 लोकसभा और 16 राज्यसभा के सदस्य हैं। इस बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बंदी संजय कुमार के भी शामिल होने की संभावना है।
Post a Comment