चाईबासा। चाईबासा जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार भयावह होता जा रहा है। मंगलवार देर रात एक बार फिर दंतैल हाथी ने रिहायशी इलाके में घुसकर भारी तबाही मचाई और एक ही परिवार के पांच सदस्यों को कुचलकर मार डाला। इस घटना के साथ ही बीते एक सप्ताह में हाथियों के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ित परिवार रात के समय अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी गांव में घुस आया और सीधे एक मकान को निशाना बनाया। हाथी ने पहले घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया और फिर अंदर घुसकर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।
इस दर्दनाक घटना में पति, पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार का एक बच्चा किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। हाथी के हमले से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह ग्रामीणों के साथ स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय व्याप्त है।
Post a Comment