Top News

सीएम हेमंत सोरेन पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, निशा भगत के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत


रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग को लेकर आदिवासी नेत्री निशा भगत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दर्जनों महिलाएं अरगोड़ा थाना पहुंचीं और उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में महिलाओं ने आरोप लगाया है कि निशा भगत ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे सार्वजनिक मर्यादा और महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। महिलाओं का कहना है कि इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाते हैं।

महिलाओं ने पुलिस से मांग की है कि निशा भगत के खिलाफ उचित कानूनी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। अरगोड़ा थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post