प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले का शुभारंभ पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के साथ शनिवार को हो गया है। प्रशासन के अनुमान के मुताबिक इस अवसर पर गंगा और संगम में 20 से 30 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान कर सकते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच मेला क्षेत्र से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।
माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेले की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त चेंजिंग रूम, सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे तक करीब 6 लाख 50 हजार श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।
प्रयागराज की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के अनुसार पौष पूर्णिमा का स्नान मुहूर्त शनिवार सुबह 4 बजे से प्रारंभ हुआ। इस वर्ष माघ मेले में 10,000 फुट क्षेत्र में 10 स्नान घाट बनाए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष 8,000 फुट क्षेत्र में ही घाट थे। विद्युत विभाग की ओर से ‘मेला सेवा ऐप’ भी तैयार किया गया है, जिसके जरिए श्रद्धालु बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेला क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। यूपी एटीएस की मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। वहीं, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी, करीब 1000 होमगार्ड, 400 यातायात पुलिसकर्मी और 38 यातायात उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं।
इस बार माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली बार बाइक टैक्सी सेवा भी शुरू की गई है, जिससे लोग आसानी से स्नान घाटों तक पहुंच सकेंगे। प्रशासन का कहना है कि भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
Post a Comment