Top News

HJCPL 2025 सीजन–1 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन


HJCPL केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क व सकारात्मक ऊर्जा विकसित करने का एक सशक्त मंच है- मुन्ना सिंह 

आशीष कुमार साव 

हजारीबाग:- हजारीबाग के प्रतिष्ठित संजय सिंह स्टेडियम में शनिवार को हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग (HJCPL) 2025 सीजन–1 का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों, आयोजकों और खेलप्रेमियों से मुलाकात कर सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया और पूरे टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दिया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि HJCPL केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने और युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक ऊर्जा विकसित करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन जिले में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने HJCPL 2025 को जोश, उत्साह और प्रेरणा का प्रतीक बताते हुए इसके सफल आयोजन की कामना किया। जबकि लेट्स यूनाइट के संदेश के साथ आयोजित इस लीग के उद्घाटन समारोह को खास बनाने के लिए समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, गणमान्य अतिथि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे, जिससे पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। जबकि आयोजन समिति के चेयरमैन सौरभ जैन पटौदी ने बताया कि HJCPL का उद्देश्य केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोना है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह स्टेडियम में आयोजित यह लीग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है। वहीं प्रेसिडेंट तरुण जैन ने कहा कि इस लीग के माध्यम से समाज में अनुशासन, एकजुटता और सकारात्मक सोच का संदेश दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष भूमिका निभा रही हैं। HJCPL 2025 सीजन–1 के अंतर्गत पहले दिन और दूसरे दिन रोमांचक लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके बाद सेमीफाइनल और फिर भव्य फाइनल मुकाबले के माध्यम से सीजन–1 के विजेता का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विजेता और उपविजेता ट्रॉफी के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जैसे पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। आयोजन समिति में चेयरमैन सौरभ जैन पटौदी, प्रेसिडेंट तरुण जैन, सेक्रेटरी अनीश लोहारिया, वाइस प्रेसिडेंट सन्नी विनायक और कोषाध्यक्ष कपिल विनायक शामिल हैं। आयोजन से जुड़ी मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी अमित जैन विनायका संभाल रहे हैं। HJCPL 2025 सीजन–1 खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभर रहा है, जो आने वाले वर्षों में हजारीबाग के खेल जगत को नई दिशा देगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post