Top News

भुरकुंडा में बड़ा हादसा, सीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी में ओबी गिरने से दो मजदूरों की मौत


रामगढ़: भुरकुंडा क्षेत्र में सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की उरीमारी कोलियरी में बड़ा हादसा हुआ है। आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत दो मजदूरों की देर रात ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात्रि पाली के दौरान अचानक ओबी (ओवरबर्डन) गिरने से दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए।

घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में भारी आक्रोश देखा गया।

घटना के विरोध में यूनियन नेता राजू यादव और स्थानीय लोगों ने नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर रात से ही पूरे आउटसोर्सिंग कार्य को बंद कर दिया है। मजदूरों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post