Top News

साहिबगंज अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच जारी रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया

 


झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई जांच जारी रखने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ अहम और निर्णायक कदम बताया।

मुख्य बिंदुओं में पूरी खबर

1. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच जारी रखने की अनुमति दी

मरांडी ने कहा कि 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध पत्थर खनन की जांच को सुप्रीम कोर्ट ने आगे बढ़ाने की अनुमति दी है, जबकि राज्य सरकार इसका विरोध कर रही थी।

2. राज्य सरकार की नीतियों पर कोर्ट की कड़ी टिप्पणी

उनके अनुसार अदालत ने राज्य सरकार द्वाराअपराधियों को संरक्षण देने की प्रवृत्तिपर सख्त आपत्ति जताई है।

3. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सही माना गया

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश को बरकरार रखा और राज्य सरकार की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) को खारिज कर दिया।

4. हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप

मरांडी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंकज मिश्रा, विष्णु यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव, संजय यादव और सुभाष मंडल जैसेचहेते अपराधियोंको बचाने की कोशिश की।

5. शिकायत वापस लेने का दबाव-मरांडी के आरोप

उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता को दबाव में लाकर शिकायत वापस लेने की कोशिश की गई और आम लोगों को धमकाया गया, लेकिन अदालत में यह रणनीति सफल नहीं हो सकी।

6. फैसला हेमंत सरकार के लिए बड़ा झटका-मरांडी

मरांडी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का यह फैसलाभ्रष्ट सरकार के ताबूत में आखिरी कीलसाबित होगा और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर जनता का भरोसा और मजबूत करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post