आशीष कुमार साव
बड़कागांव:- तेली साहू समाज संघर्ष समिति (Ts4) की एक बैठक छोटन साहू की अध्यक्षता में केरेडारी महावीर मंदिर में संपन्न हुई ! उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुंज बिहारी साव जी की गरीमामय उपस्थिति रही ! सर्वसम्मति से अयोध्या साहू को प्रखंड अध्यक्ष एवं विकास साहू को ग्राम अध्यक्ष चुना गया ! 28 दिसंबर को मोरमा विधायक रणविजय साहू के स्वागत में लातेहार जाने का निर्णय लिया गया एवं साहू भवन बनाने पर चर्चा किया गया ! राजनीतिक भागीदारी कैसे मिले इस पर चर्चा की गई ! गरीबों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया ! बैठक में विशेष रूप से विकास कुमार , छोटन साव , हीरालाल साहू , दिगंबर साव , राजेश गुप्ता, विजय कुमार साहू , जगरनाथ शाह , संजय साव , प्रकाश साहू , दीपक साहू , सुरेश साहू समेत सैकड़ो स्वजातिय ग्रामीण शामिल रहें !
Post a Comment