Top News

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने स्व. गुलाम रसूल (कल्लू) जी के निधन पर जताया शोक

हजारीबाग: हजारीबाग गुरूवार को सदर प्रखंड के ग्राम हुटपा पहुंचकर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने वरिष्ठ समाजसेवी स्व. मो. गुलाम रसूल उर्फ (कल्लू) जी के देहांत पर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त किया।मुन्ना सिंह ने कहा कि स्व. कल्लू जी सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और निःस्वार्थ जनसेवा के सशक्त प्रतीक थे। उनका जीवन समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और आपसी सद्भाव को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा। उनके निधन से न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल व शक्ति दें। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने भी स्व. कल्लू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की मृतक मो. गुलाम रसुल के तीन पुत्र है मो. अमजद मो. इम्तियाज और मो. मुमताज है। मौके पर पूर्व उपप्रमुख बृजेश भूषण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, मो. मुस्लिम, मो. रसुल, मो. अजीज, नयुम अंसारी, मो. परवेज आलम, मो. असगर, मो. तस्लीम,सोनू भाई, मो. समीर, अब्दुल रहीम, मो. आरिफ, मो. अली, मो. मुस्तफा, मो. फाइम, जावेद अख्तर, मो. इरफान, मो. माजिद, मो. समीम, गुनी महतो, मनोज प्रसाद, प्रदीप पुरी, शिव कुमार सिंह, धीरज पुरी, कमल प्रसाद, दीप पाठक, रोहीत पुरी, राकेश कुमार, अबोध कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, नीरज पुरी, विकाश पाठक, दीपू प्रसाद, पिंटू प्रसाद, दयाल प्रसाद, इत्यादि सैकड़ो ग्रामीणो ने मृतक के परजिनों का ढाढ़स बंधाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post