Top News

जामताड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग का संविदा कर्मी 6000 की घूस लेते गिरफ्तार


जामताड़ा में दुमका एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग में निविदा पर कार्यरत संविदा कर्मी सौरव कुमार को 6000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद ACB की टीम आरोपी को अपने साथ दुमका ले गई है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी द्वारा लंबे समय से रिश्वत मांगे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद ACB ने जाल बिछाया और पूर्व नियोजित योजना के तहत घूस की रकम लेते ही आरोपी को पकड़ लिया।

इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस काम के एवज में रिश्वत ली जा रही थी और इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं। ACB मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post