Top News

असम में हाथियों से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतरे


असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार सुबह एक गंभीर रेल हादसा हुआ, जब सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। हादसे में ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना होजाई जिले के जमुनामुख–कामपुर रेल खंड पर हुई, जो गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में आठ हाथियों की मौत हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

हादसे के चलते ऊपरी असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और बहाली कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही राहत ट्रेनें और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

रेलवे ने प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी रूप से अन्य डिब्बों में शिफ्ट किया है। अधिकारियों ने बताया कि गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, ताकि यात्रियों को पर्याप्त बैठने की व्यवस्था मिल सके और यात्रा आगे जारी रखी जा सके।

रेलवे और वन विभाग की टीमें संयुक्त रूप से हालात की समीक्षा कर रही हैं और ट्रैक बहाली का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post