Top News

मां को गाली देने से भड़का विवाद, लोहे के रॉड से पीटकर पड़ोसी की हत्या


पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के तरकटकोचा पंचायत अंतर्गत गुलरुवां गांव में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के दौरान 40 वर्षीय लक्ष्मण कायम की लोहे के रॉड से बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के पड़ोसी वीरसिंह कायम पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब किसी बात को लेकर लक्ष्मण कायम ने आरोपी की मां को गाली दे दी। इससे नाराज होकर पहले दोनों के बीच बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। आरोप है कि गुस्से में आकर वीरसिंह कायम ने लोहे के रॉड से लक्ष्मण पर लगातार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि लक्ष्मण कायम लंबे समय से पंजाब में मजदूरी कर रहा था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। इलाका नक्सल प्रभावित होने के कारण घटना की जानकारी पुलिस को देर से मिल सकी। शुक्रवार देर शाम गोइलकेरा थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गांव पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस आरोपी वीरसिंह कायम की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post